गुचुपानी- डाकुओं की गुफा😟

सलाम, नमस्ते, केम छू दोस्तो।

घूमना इस दुनिया का सबसे सुंदर सच है।लोग अगर अपने काम या घर के समस्या या ये कहे कि एक जगह एक ही काम करते करते बोर हो जाते है तो कहीं घूमने निकल जाते हैैं। उसमे उन्हें थोड़ा परिवर्तन तो मिलता ही हैं लाइफ में, साथ ही साथ नई जगह के बारे में भी बहुत कुछ पता चलता है और उनकी ज़िन्दगी में एक नया उत्साह भी भर जाता हैं। किसी अनजान मगर नई जगह पर जाना यूहीं भटकना बहुतों को नागवार लगता होगा लेकिन जिन्हें इस दुनिया के बारे में अच्छा लगता हैं वो ऐसा घुम्म्मकरी से करते हैं।   

ऐसे ही हम भी नई जगह की तलाश में गूगल बाबा से जानकारी ले रहे थे कि हमने गुचुपानी के बारे में पता चला। हम हमारे हिंदी फिल्म में बचपन से ही सुनते आ रहे हैं डाकुओं के बारे में ,डाकू ऐसे करते थे ,डाकू यहां रहते थे और जैसे ही हमने पता चला कि गुचुपानी का डाकुओं से कुछ रिलेशन हैं तो हम निकल लिए देहरादून के लिए ये पता लगाने की दोनों के बीच में क्या संबंध हैं। 

यहाँ के लोकल निवासियों का कहना है कि कई सालों पहले यह चोरों के छुपने की जगह हुआ करती थी, इसलिए इसका नाम डाकू गुफा पड़ गया। प्रकृति द्वारा ही बनी इस नदी और गुफा को यहाँ के स्थानीय भाषा में गुचुपानी के नाम से जाना जाता है।

गुचुपानी देहरादून से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर है। यह आराम फरमाने के लिए सबसे सही जगह है। पानी की प्राकृतिक प्रवाह जो गुफा को दो हिस्सों में बाँटती, है अपने में ही एक अद्भुत दृश्य है। एक छोटे से किले की दीवार भी इसके दृश्य में शामिल हो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाती है। इसमें बहता पानी का नज़ारा अत्यंत ही सुरम्य है। दिलचस्प बात यह है कि, किसी को भी नहीं पता यह प्राकृतिक नदी कहाँ से बही चली आ रही है। बारिश के मौसम में पानी का प्रवाह भयंकर रूप ले लेता है और वहीं गर्मी के मौसम में बिल्कुल शांत रहता है।



कंकड़ों से भरे पानी की धार में रंग बिरंगे छाते, चारों ओर कुर्सी के आसन,  गुचुपानी का यह वातावरण बहुत ही प्यारा है। एक नदी जो बड़े बड़े चट्टानों के बीच से बहती है, एक अद्वितीय खूबसूरती का नज़ारा है।

ठंडे ठंडे मौसम का मज़ा लेते हुए, घुटनों तक आने वाले पानी के नदी में सैर करना किसी रोमांचक सफ़र से कम नहीं है। पिकनिक का मज़ा लेने वालों के लिए डाकू गुफा  देहरादून  में किसी जन्नत से कम नहीं है। और जन्नत की बात पर मुझे एक शेर याद आता हैं जो कि हमारे ट्रिप पर बहुत ही सूट करता है तो वो मैं आप लोगो के संग शेयर करता हूं.....

तो जनाब अर्ज किया है....

"इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई 
हम न सोए रात थक कर सो गई "

तो आप फोटो की सहायता से वहा का लुप्त उठाइए और हो सके तो जा के देखिए🙏







पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।




Comments

Post a Comment