गुचुपानी- डाकुओं की गुफा😟
गुचुपानी देहरादून से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर है। यह आराम फरमाने के लिए सबसे सही जगह है। पानी की प्राकृतिक प्रवाह जो गुफा को दो हिस्सों में बाँटती, है अपने में ही एक अद्भुत दृश्य है। एक छोटे से किले की दीवार भी इसके दृश्य में शामिल हो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाती है। इसमें बहता पानी का नज़ारा अत्यंत ही सुरम्य है। दिलचस्प बात यह है कि, किसी को भी नहीं पता यह प्राकृतिक नदी कहाँ से बही चली आ रही है। बारिश के मौसम में पानी का प्रवाह भयंकर रूप ले लेता है और वहीं गर्मी के मौसम में बिल्कुल शांत रहता है।
कंकड़ों से भरे पानी की धार में रंग बिरंगे छाते, चारों ओर कुर्सी के आसन, गुचुपानी का यह वातावरण बहुत ही प्यारा है। एक नदी जो बड़े बड़े चट्टानों के बीच से बहती है, एक अद्वितीय खूबसूरती का नज़ारा है।
ठंडे ठंडे मौसम का मज़ा लेते हुए, घुटनों तक आने वाले पानी के नदी में सैर करना किसी रोमांचक सफ़र से कम नहीं है। पिकनिक का मज़ा लेने वालों के लिए डाकू गुफा देहरादून में किसी जन्नत से कम नहीं है। और जन्नत की बात पर मुझे एक शेर याद आता हैं जो कि हमारे ट्रिप पर बहुत ही सूट करता है तो वो मैं आप लोगो के संग शेयर करता हूं.....
तो जनाब अर्ज किया है....
"इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई "
तो आप फोटो की सहायता से वहा का लुप्त उठाइए और हो सके तो जा के देखिए🙏
पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।
Wah kya bat hai dost
ReplyDeleteThanxs dost
ReplyDeleteNicely written.......
ReplyDeleteKeep going......
Thank u bhaisabh
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteThanks
ReplyDeleteAdbhut 😍
ReplyDelete