देहरादून में छुपा है ये जादुई जलस्रोत जहां नहाने से ठीक होती है बीमारियां
सहस्त्रधारा देहरादून के मुख्य पर्यटन स्थलों में से है। यहाँ बलदी नदी और गुफ़ाएँ मनोहारी दृश्यों के लिए विख्यात हैं। यहाँ औषधीय गुणों वाला झरना भी बहता है। मान्यता है कि यहाँ स्नान करने से विभिन्न प्रकार के चर्म रोग दूर हो जाते हैं। यहाँ कई माता पिता अपने पोलियो ग्रस्त बच्चों को गंधक के पानी में नहलाते हुए नज़र आते हैं। वर्तमान में यहाँ सबसे आकर्षण का केन्द्र यहाँ का रोप वे है। जिसे मणिदीप के नाम से जाना जाता है। मुख्य सहस्त्रधारा से लगभग तीन हज़ार मीटर की ऊँचाई पर स्थित मणिदीप को जाने के लिए रोप वे का निर्माण किया गया है। इस मणिदीप पर बड़ों व बच्चों के लिए मनोरंजन के कई साधन मौजूद हैं।
ये तो हुआ भौगौलिक किसा अब आते हैं अपने सफर पर सुबह सुबह हमने सबसे पहले कैब बुक किया और कैब वाले भाई को बोला सबसे पहले हमको कहीं नस्ता कराओ फिर चलेंगे सहस्त्रधारा।फिर हमने ब्रेकफास्ट किया और निकल लिए सहस्त्रधारा की तरफ आप वैसे कितने भी अच्छे रोड पर सफर कर लो लेकिन जो मज़ा हिल स्टेशन वाले रोड पर आता है वो और कहीं नहीं आ सकता ।
हम जल्दी पहुंचने के लिए बहुत ही बेकरार थे, क्योंकि हम में से किसी ने नहाया नहीं था सबने सोचा वहीं जा के नहाएंगे एक तो मैं उस वक्त अलवर सिटी में रहता था जहा हम लोग नहाने और धोने दोनों के लिए पानी खरीदना पढ़ता था और मैं ठहरा यूपी का बंदा जिस से पानी बचना दूर दूर तक नहीं आता।
जब मुझे पता चला हम वहा नहाएंगे तो मैं बहुत खुश हुआ, सोच लिया था 3-4 घंटे से पहले मैं उठने वाला नहीं हूं। बहुत जल्द ही हम वहा पहुंच गए जैसा गूगल बाबा ने फोटो में दिखाया था वो हूबहू वैसा ही था चारो तरफ पहाड़ बीच में नदी और छोटे छोटे झरने हमने ना आओ देखा ना ताव कपड़े उतारे और उतर गए पानी में वॉइस तो हमने वहा बहुत कुछ किया वहा करने को काफी कुछ हैं पर सबसे ज्यादा हमने पानी में समय बिताया ।
बहुत अच्छी जगह हैं मेरे हिसाब से आप लोगो को वहा एक बार जरूर जाना चाहिए और नहीं जाना हो पा रहा है तो कोई बात नहीं हम हैं ना हम आपको फोटो के माध्यम से वहा का दीदार कराते हैं।
Very nice
ReplyDeleteThank u
ReplyDelete